बरेली, जुलाई 3 -- फोटो कैप्शन: फोटो-6 छत पर खडे होकर निगरानी करते वन कर्मी। हाफिजगंज। थाना हाफिजगंज के क्षेत्र के गांव फैजुल्लापुर के पास बंद पडी खेतान फैक्टरी में आठ दिन से लगातार तेंदुआ देखा जा रहा है । इससे आसपास के गांव गौटिया लाडपुर, सुडियावा को लोगों में दहशत में है। बुधवार की शाम गांव सुडियावा की रहने वाली उषा देवी ,पुष्पा व पुष्पा देवी तीनों घास काटने गई थीष। जहां पर अचानक चिड़ियों के चहचहाने की आवाज जोर जोर से आने लगी। उन सबने वहां देखा तो एक तेदआ बैठा। जिसके बाद वह सभी घास वहीं छोड़कर घर वापस आ गईं। जिसके बाद पिंजरा लगा दिया है उसमें एक मेमना भी बांध दिया है। निगरानी के लिए दो वनकर्मी मोहम्मद असरफ व रामसेवक को लगाया गया है। वन दरोगो माधौ सिंह ने बताया कि तेंदुआ पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...