श्रावस्ती, मई 25 -- इकौना,संवाददाता। थाना इकौना क्षेत्र ग्राम अकबरपुर पिपरी क्षेत्र में दूसरे दिन तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीम काम्बिंग करती रही। वहीं पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने के लिए चारों तरफ घेराबंदी की गई। पिपरी गांव में श्रावस्ती रेंज क्षेत्राधिकारी हरिश्चंद्र त्रिपाठी, उप क्षेत्राधिकारी विकास वर्मा, उप क्षेत्राधिकारी रुद्र प्रताप, वनरक्षक सुजीत कुमार, संजय कुमार पाठक सहित शनिवार को कांम्बिंग की गई। स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के साथ क्षेत्रों में जाल लगाया गया। लेकिन कहीं तेंदुआ नजर नहीं आया। वन क्षेत्राधिकार हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि तेंदुए की तलाश में वन विभाग टीम काम्बिंग करके ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। ग्रामीणों से पांच-सात लोगों की टीम बनाकर लाठी डंडे व टॉर्च लेकर ही रात में निकलने को कहा गया है। इसके साथ बच...