लखीमपुरखीरी, जुलाई 29 -- दक्षिण खीरी वन प्रभाग की गोला रेंज में बालक की जान लेने वाले तेंदुए की तलाश में वन विभाग ने पिंजरा व कैमरे लगा दिए हैं। यह तेंदुआ ज्ञानपुर, कोल्हौरी, सिकन्दरपुर, अन्देशनगर समेत आसपास गांवों के बाहर गन्ने के खेतों में करीब एक सप्ताह से चहलकदमी कर रहा था। शनिवार की रात ज्ञानपुर में अपने पिता सुशील के साथ चारपाई पर सो रहे 6 वर्षीय बादल को गन्ने के खेत में खींच ले गया और अपना शिकार बना डाला। परिवारजन व ग्रामीणों ने रविवार की सुबह गांव से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत से बच्चे का अधखाया शव बरामद किया था। बच्चे की मौत से नाराज परिवारीजन व ग्रामीण बच्चे के शव को देख आक्रोशित हो गये। भीरा-पलिया मार्ग जाम कर इलाके में घूम रहे तेंदुए को पकड़ने की मांग पर अड़ गये। हालात को देखते हुये मौजूद पुलिस व वन विभाग टीम ने ल...