लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 6 -- धौरहरा(लखीमपुर), संवाददाता। खीरी के धौरहरा रेंज में खेत में चारा लेने गए युवक का अधखाया शव गन्ना के खेत से मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका है कि तेंदुआ उसे खींचकर ले गया और जान ले ली। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हमलावर पशु के बारे में जानकारी की जा रही है क्योंकि अभी तक उसके पगमार्क नहीं मिले हैं। धौरहरा क्षेत्र के दोंदरा पंडितपुरवा गांव के रहने वाले मन्नालाल (35) रविवार सुबह सात बजे मवेशियों के लिए चारा लेने खेत पर गया था। दोपहर बाद तक जब वह वापस नहीं आया तो परिवार के लोग व ग्रामीण उसकी तलाश में खेतों की तरफ गए। ग्रामीणों को गन्ने के खेत में उसका अधखाया शव दिखने से हड़कम्प मच गया। बताते हैं कि मन्नालाल का दाहिना पैर जानवर खा गया। ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के कर्मचारी व पुलिस मौके ...