लखीमपुरखीरी, अगस्त 5 -- दक्षिण खीरी वन प्रभाग की शारदानगर रेंज के शीतलापुर गांव के माजरा मैनीपुरवा में घर की गैलरी में सो रही बुजुर्ग महिला को तेंदुआ खींच ले गया। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है, जब तेंदुए के हमले से जान गई है। उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। एक्स पर पोस्ट लिखकर अखिलेश ने कहा कि सरकार असंवेदनशील है, इसलिए बढ़ी हैं ये घटनाएं। सोमवती रविवार की रात बरामदे में तख्त डाल कर सो रही थीं। तभी रात करीब 2 बजे घर के पड़ोस में लगे गन्ने के खेत से तेंदुआ निकल कर आ गया और तख्त पर सो रही सोमवती को गन्ने के खेत में खींच ले गया। महिला के शोर मचाने पर परिजनों की आंख खुल गई और शोर मचाते हुए गन्ने के खेत की तरफ भागे। शोर सुनकर तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गये। अंधेरा होन...