कुशीनगर, सितम्बर 21 -- खड्डा। खड्डा के रेता क्षेत्र के शिवपुर में तेंदुआ ने एक 10 वर्षीय बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया। उसका सीएचसी खड्डा में ईलाज चल रहा है। नाराज़ लोगों ने हंगामा किया है। खड्डा रेता क्षेत्र के ग्राम शिवपुर के पूर्व ग्राम प्रधान रामकलप का 10 वर्षीय पुत्र अंकुर शनिवार की शाम गांव के समीप स्थित ढबोल नाले पर बने पुलिया की ओर गया था। इस दौरान गन्ने के खेत से निकला तेंदुआ ने पीछे से उस पर हमला कर दिया। यह देख अन्य बच्चे चिल्लाते हुए भागने लगे। उनकी आवास सुनकर आसपास के लोग लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंचे, तब तक तेंदुआ उसे घायल कर चुका था। लोगों ने घायल अंकुर को सोहगी बरवां स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां पर उसकी स्थिति गम्भीर देख खड्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। वहां पर उसका उपचार चल रहा है। इससे गुस्...