लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- दक्षिण खीरी वन प्रभाग की शारदानगर रेंज के गांव में तेंदुए के हमले में बच्ची की मौत के बाद दहशत में है। वहीं वन विभाग ने गांव में कैमरा व पिंजरा लगा दिया है। खंभारखेड़ा निवासी गांव फैयाजुद्दीन उर्फ गुड्डू का घर गांव के किनारे छप्पर नुमा बना है। मंगलवार की रात करीब सात बजे आठ वर्षीय बच्ची अनाया खाना खाने के लिए नल पर पानी भर रही थी। तभी पड़ोस में लगे गन्ने के खेत से तेंदुआ निकलकर आ गया और बच्ची को दबोच कर गन्ने के खेत में खींच ले गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने शोर मचाया। शोर सुनकर तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गये और लाठी डंडे लेकर टार्च की रोशनी में शोर मचाते हुए तेंदुए का पीछा किया। घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में तेंदुआ बच्ची को छोड़ कर भाग गया। परिजन ग्रामीणों की मदद से बच्ची को गंभीर हालत में ज...