लखीमपुरखीरी, फरवरी 7 -- निघासन। बैलहा डीह गांव में तेंदुए का शिकार बने नंदकिशोर की मौत से घर और गांव के लोग आक्रोशित थे। गन्ने के खेत में मौजूद तेंदुए को पकड़ने के लिए ग्रामीण उसके चारों तरफ जाल लगाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि जल्दी जाल लगा दिया जाए वरना तेंदुआ कहीं और निकल जाएगा। वन विभाग के लोग जाल लेकर नहीं आए थे। इसमें देरी होने से नाराज ग्रामीणों ने वहां पहुंचे क्षेत्रीय वनाधिकारी गजेंद्र बहादुर सिंह की गाड़ी रोक ली और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी बीच वहां पहुंचे लेखपाल की किसी बात पर लोग भड़क गए। उन्होंने उसको दौड़ा लिया। लोगों ने लेखपाल को हटाने की मांग की। तहसीलदार भीमचंद के लेखपाल का सर्किल बदलने के आश्वासन पर वे शांत हुए। घर के लोगों ने तेंदुए के हमले में मारे गए नंदकिशोर की लाश का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिय...