बहराइच, नवम्बर 14 -- मिहींपुरवा। कतर्निया के ककरहा वन रेंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेझा देवनपुरवा खरबूजाहा पुल के पास किसान की तेंदुए के हमले में मौत के मामले में परिजनों ने शव पोस्टमार्टम नहीं कराया। गुरुवार को दोपहर दो बजे किसान पर हमलाकर तेंदुए ने मार डाला था। पुलिस और वन टीम के अधिकारी देर रात में घरवालों को समझाने पर लगे रहे लेकिन घरवालों के तेवर नरम नहीं पड़े। शव का पंचनामा करके सिपुर्द कर दिया गया। दरअसल वन रेंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेझा देवनपुरवा तेंदुए ने खेत में काम कर रहे वृद्ध किसान भिखान पुत्र सिंघा आर्य पर अचानक हमला कर मार डाला था। उनकी मौके पर मौत हो गई थी। इसे लेकर घर में कोहराम मचा और बड़ी संख्या में लोग गांव में जुट गए। परिजन व ग्रामीण अधिकारियों से सुरक्षा की मांग कर रहे थे हालांकि अधिकारियों ने उनहें बहुत समझाने ...