बहराइच, जून 1 -- कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज का मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुजुर्ग को सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया। मिहींपुरवा, संवाददाता। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपियां ग्राम पंचायत के मजरा रामसहायपुरवा पर तेंदुआ के हमले में एक किसान घायल हो गया। तेंदुआ उस पर झपटा और पंजा मारकर निकल गया। किसान का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। एक हफ्ते के बीच तेंदुए के हमले की यह तीसरी घटना है। कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत गोपियां ग्राम पंचायत के रामसहायपुरवा गांव में तेंदुए के आतंक से लोग दहशत में हैं। रविवार सुबह एक तेंदुआ गन्ने के खेत से निकलकर गांव किनारे पहुंचा। गांव निवासी धर्मेंद्र शुक्ला(60) पुत्र बद्री प्रसाद शुक्ला सुबह अपने खेत की तरफ जा रहे थे। इस बीच तेंदुए ने हमला कर...