महाराजगंज, सितम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के कम्पार्ट 24 में मंगलवार की रात तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई किशोरी प्रियंका का इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत अब स्थिर है। किशोरी के रिश्तेदार सर्वेश ने बताया कि प्रियंका के चेहरे पर गहरे घाव हैं और जल्द ही सर्जरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों और डॉक्टरों की समय पर मदद से बच्ची की जान बच पाई, इसके लिए वे सभी के आभारी हैं। मधवलिया रेंज के रेंजर अजीत कुमार भाष्कर ने कहा कि विभाग पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के संपर्क में है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे खुद मेडिकल कॉलेज जाकर घायल बच्ची का हालचाल लेंगे और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने भी बीआरडी म...