लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- धौरहरा वन रेंज में तेंदुए के हमले में युवक की मौत से आक्रोशित विधायक ने वन विभाग पर भड़क गए। मौके पर पहुंचे विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि जब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जाएगा तब तक कोई यहां से नहीं हटेगा। विधायक के भड़कने से वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। धौरहरा क्षेत्र के दोंदरा पंडितपुरवा गांव में रहने वाले पैकरमा का 35 वर्षीय पुत्र मन्नालाल रविवार की सुबह सात बजे मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गया था। दोपहर तक जब वह वापस नहीं आया तो परिवार के लोग व गांव वाले उसकी तलाश में खेतों की तरफ गए। लोकईपुरवा निवासी शंकर के गन्ने के खेत में उसका अधखाया शव दिखने से हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर विधायक विनोद शंकर अवस्थी मौके पर पहुंच गए। विधायक ने परिवार से घटना की जानकारी ली। विधायक अफसरों पर भड़क गए। ...