रामपुर, जून 9 -- क्षेत्र के गांव बब्बरपुरी में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है लेकिन हैरानी की बात यह है कि वन विभाग अब भी निष्क्रिय बना हुआ है। शुक्रवार को तेंदुए ने गांव निवासी अब्दुल मन्नान के पालतू कुत्ते को निवाला बनाया था। शनिवार को वन विभाग की टीम आई जरूर लेकिन रविवार को न कोई अधिकारी दोबारा गांव पहुंचा और न ही ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर कोई प्रयास किया गया। शुक्रवार को मौके पर पहुंचे वन विभाग के सेक्शन अधिकारी शील कुमार ने पदचिह्न देखने के बाद तेंदुए की मौजूदगी पर मुहर लगाई थी लेकिन पिंजरा लगाने जैसी जरूरी कार्रवाई अब तक नहीं हो सकी है। गांव के चारों ओर घना जंगल है और ऐसी स्थिति में तेंदुए की फिर से वापसी की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की ओर से रात्रि गश्त, सावधानी की अपील या मुनादी तक नहीं ...