सीतापुर, अगस्त 13 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में बाघ और तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई महीनों बाद गोंदलामऊ के अढ़नापुर में मंगलवार सुबह में एक बार फिर तेंदुए ने अपनी आमद दर्ज की है। एक साथ तेंदुआ और दो शावकों (बच्चों) के देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। किसान ने उनकी वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। इसे देखकर दहशत व्याप्त हो गई। वीडियो में तेंदुए अपने दो बच्चों के साथ दिख रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। काफी देर तक कांबिग करने के बाद भी टीम व उसके साथ आए ग्रामीणों को तेंदुआ व उसके बच्चे नहीं दिखे। मंगलवार को सुबह छह बजे के करीब गांव निवासी हंसराज कुछ बच्चों के साथ जब शौच के लिए नहर के नजदीक आया था। इसी दौरान उसकी नजर तेंदुए जैसे जानवर पर पड़ी। उसके साथ में दो शावक भी नहर के किनारे ...