पीलीभीत, अगस्त 11 -- पीलीभीत जिले के गढवा क्षेत्र में तेंदुए ने अपना आतंक मचाना शुरु कर दिया है। तीन दिन पहले कुत्ते का शिकार करने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहोल बना हुआ है। शनिवार की रात भी तेंदुए का शोर मचा तो काफी संख्या में ग्रामीण घरों के बाहर आ गए। लोग लाठी डंडा लेकर निगरानी में लगे रहे। इस बीच गांव गढवा खेडा और आसपास में लोगों ने रात भर जाग कर निगरानी की। ग्रामीणों ने पटाखे भी दागे। सूचना के बाद भी वन विभाग की ओर से कुछ न करने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...