बहराइच, नवम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। फखरपुर थाना के उमरी दहलों में दो दिन पूर्व एक महिला पर तेंदुआ ने हमलाकर घायल कर दिया था जिसकी मौत हो गई थी। इसको लेकर वनविभाग की ओर तेंदुआ को पकड़ने के लिए दो पिंजड़े लगाए गए थे। जिसमें एक पिंजड़े में बकरी बंधी थी। जिसको चुराने के लिए गांव निवासी प्रदीप शर्मा पुत्र मगन बिहारी गुरुवार की रात्रि करीब साढ़े सात बजे पिंजड़े में घुस गये और पिंजड़ा बंद हो गया। जिसका वन दरोगा ने वीडियो बना ली, और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। वन दरोगा प्रशिक्षण वर्मा ने बताया कि गांव निवासी प्रदीप शर्मा पुत्र मगन बिहारी जो बकरी चोरी करने के लिए पिंजड़े में घुसे थे। पिंजड़ा बंद गया और फंस गए। उनका कहना है प्रदीप शर्मा ने , वन-विभाग समेत प्रशासन को गालियां भी दी है। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात्रि करीब नौ फखरपुर थाने ...