लखनऊ, अप्रैल 8 -- काकोरी, संवाददाता। काकोरी के मंडौली गांव सहित आसपास के इलाके में तेंदुए की चहलकदमी तीसरे दिन भी नहीं पाई गई है। वन विभाग की टीम ने मंडौली सहित आसपास के इलाकों में कॉम्बिंग की, लेकिन तेंदुए के पगचिह्न नहीं पाये गए। तेंदुए की निगरानी के लिए लगाए गए दो ट्रैप कैमरों में भी कोई भी फोटो कैद नहीं हुई है। मंडौली गांव में तेंदुए के पगचिह्न पाये जाने के एक हफ्ते बीत चुके है। ग्रामीणों में दहशत बनी हुई हैं। बेहता नाले के किनारे तेंदुआ की चहलकदमी सबसे अधिक मिली थी। गांव के और रहमानखेड़ा संस्थान के आसपास इलाके में वन विभाग की टीम लगातार कॉम्बिंग कर ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि तेंदुआ बेहता नाले के किनारे से होता हुआ बंशीगढ़ी के जंगलों में चला गया है। बंशीगढ़ी के जंगलों में तेंदुए का प्राकृतिक आवास है। इससे पह...