हापुड़, नवम्बर 17 -- तेंदुए के जोड़े द्वारा छुट्टा गोवंश और पालतू कुत्ते को निवाला बनाए जाने से गड़ावली समेत गंगा नदी की तलहटी में बसे कई गांवों में दहशत के साथ ही वन विभाग के प्रति नाराजगी भी बढ़ रही है, जिन्हें देर शाम से लेकर रातभर पहरेदारी करने को मजबूर होना पड़ रहा है। गढ़ क्षेत्र के गांव गड़ावली के जंगल में सूरज ढलते ही तीन दिनों से दिखाई दे रहे तेंदुए के जोड़े ने शनिवार की रात को एक छुट्टा गोवंश समेत नन्हे सिंह के पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। जिनके अवशेष मिलने से कुछ ही देर के भीतर गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में बड़े स्तर पर दहशत फैल गई। कुंवरपाल सिंह, भजन पाल, बलबीर, विक्रम सिंह, इंद्रजीत, नन्हे केवट, विकास, नौबत सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण लाठी डंडे लेकर जंगल में पहुंच गए। जिन्होंने काफी देर तक गन्ने की फसलों को घ...