सीतापुर, नवम्बर 8 -- सीतापुर, संवाददाता। संदना इलाके में 25 दिनों से तेंदुए की दहशत बरकरार है। चौबीस घंटे से तेंदुए की कोई हरकत दर्ज नही की गई है। वन विभग के अधिकारियों के मुताबिक तेंदुआ खेउटा रामपुर के आस-पास कहीं गन्ने के खेतों में ही छिपा बैठा है। वहीं वन विभाग की टीमें तेंदुए की तलास मे लगातार काबिंग कर रही हैं। खेउट रामपुर की तरफ शुक्रवार को तेंदुए की मौजूदगी दर्ज की गई थी। इस दौरान खेउटा रामपुर के उत्तर में तेंदुए के पैरों के निशान मिले थे। लेकिन इसके बाद से तेंदुए की कोई नई लोकेशन ट्रेस नही हो सकी है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं, कि तेंदुआ आस-पास ही गन्ने के खेतों में कहीं छिपा बैठा है। वन विभाग की टीमें ग्रामीणों के साथ मिल कर लगातार काबिंग कर रही हैं। बीते बुधवार रात मिश्रिख इलाके के बिराहिम पुर गांव के बाहर चकरोड पर चहलकदमी क...