रायबरेली, अगस्त 3 -- रायबरेली,संवाददाता। बछरावां क्षेत्र के सेंहगों तमनपुर गांव में तेंदुए की आहट के बाद ग्रामीणों में बनी दहशत के बीच पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव में डेरा जमा दिया है। वन विभाग की टीम लगातार ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। हालांकि विभाग की ओर से लगातार तेंदुए की खोजबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन विभाग के मयंक अग्रवाल ने बताया कि बीती 31 जुलाई की रात करीब आठ बजे सेंहगों तमनपुर गांव में तेंदुए के देखे जाने की सूचना मिली। इसके बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी बछरांवा टीम के साथ मौके पर पहुंचे एवं क्षेत्र में तेंदुए की पुष्टि हेतु सर्च आपरेशन चलाया गया। इसमें तेंदुए के होने की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। वन विभाग द्वारा टीमों का गठन कर 24 घंटे जन जागरूकता कार्यक्रम एवं निगरानी का का...