शाहजहांपुर, नवम्बर 19 -- फोटो : 62 वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाए पिंजरे कैमरे में नहीं कैद हुआ तेंदुआ कांबिंग के नाम पर खाना पूर्ति करने में जुटा वन विभाग खुटार,सवांददाता क्षेत्र के सिमरा वीरान गौशाला के इर्द-गिर्द अपना डेरा जमाए बैठा तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से अभी भी कोसों दूर है ।जबकि वह आए दिन किसी न किसी जानवर को अपना निवाला बनाता जा रहा है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए गौशाला के समीप दो दो पिंजरे व तीन-तीन निगरानी कैमरे लगा रखे हैं, लेकिन तेंदुआ अपनी लगातार लोकेशन बदल रहा है और निगरानी कैमरे केवल शोपीस बने हुए हैं। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम ने दोनों पिंजरो में एक-एक बकरा भी बांध रखा है ।जिससे तेंदुआ बकरा को अपना निवाला बनाए और पिंजरे में कैद हो जाए। लेकिन तेंदुआ कैमरों व पिंजरो से काफी दूर है और वह अपनी ल...