शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- क्षेत्र के सिमरा वीरान गोशाला के इर्द-गिर्द अपना डेरा जमाए बैठा तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से अभी भी कोसों दूर है, जबकि वह आए दिन किसी न किसी जानवर को अपना निवाला बनाता जा रहा है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए गोशाला के समीप दो दो पिंजरे व तीन-तीन निगरानी कैमरे लगा रखे हैं, लेकिन तेंदुआ अपनी लगातार लोकेशन बदल रहा है। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग टीम ने दोनों पिंजरो में एक-एक बकरा भी बांध रखा है, जिससे तेंदुआ बकरा को अपना निवाला बनाए और पिंजरे में कैद हो जाए। लेकिन तेंदुआ कैमरों व पिंजरो से काफी दूर है वह अपनी लगातार लोकेशन बदल रहा है। तेंदुए की दहशत से सिमर वीरान गांव के सिख फार्मर खेतों में काम करने से डर रहे हैं और अपने मवेशियों को बचाने के लिए पूरी-पूरी रात जाग कर काट रहे हैं। उधर टाह खुर्द कला गांव के क...