बलरामपुर, अगस्त 12 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। तराई क्षेत्र के बेला व साखीरेत में एक सप्ताह से तेंदुए के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। इसको लेकर वन विभाग की टीम लगातार ग्रामीणों को जागरुक कर रही है। विभाग ने बेला गांव के पास तेंदुए को पकड़ने के लिए गन्ना खेत में पिंजरा लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन के अंदर तेंदुए ने तीन बकरी व एक बछड़े को अपना निवाला भी बन चुका है। बेला गांव के मजरा कौवा व सखीरेत में तेंदुआ गन्ना खेत में अपना ठिकाना बनाया हुआ है। दोनों गांव पास में होने के कारण तेंदुआ एक बछड़ा व तीन बकरी को आबादी के अंदर घुसकर अपना निवाला बन चुका है। ग्रामीणों की मांग पर विभाग की ओर से तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव किनारे गन्ना खेत में पिंजरा लगाया गया है। वन दरोगा दरोगा सूरज सिंह ने कहा कि जल्द ही तेंदुए को पकड़ने में कामयाबी मिलेगी। कि...