गोंडा, जुलाई 26 -- उमरीबेगमगंज, संवाददाता । वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद तेंदुआ अभी गिरफ्त में नहीं आया है। सोनौली मोहम्मदपुर के कुंवर बहादुर पाही, रक्षा राम पांडे पुरवा, लकड़वा, नौशहरा और डॉ. राम अचल पुरवा सहित कई मजरों में तेंदुए की लगातार गतिविधियां देखी जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थिति यह है कि गांव वाले पूरी रात रतजगा करने को मजबूर हैं। लोग हाथों में लाठी लेकर गांव हांका लगाते हुए पहरा दे रहे हैं। बताया जाता है कि तेंदुआ अब तक कई जगह देखा चुका है। गुरुवार को वह पिंजरे के पास आया भी लेकिन बकरी को काफी देर तक निहार कर वापस चला गया। कई बार यह गांवों के भीतर भी देखा गया, जिससे बच्चों और महिलाओं का बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावक खासे चिंतित हैं और खेतों में काम करने वाले क...