रामपुर, अगस्त 18 -- क्षेत्र के गांव भूबरा मुस्तेहकम के जंगल में तेंदुए के देखे जाने की सूचना पर पांच दिन बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने कांबिंग की। लेकिन, नतीजा शून्य रहा। ग्रामीण ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग की है। 11 अगस्त को क्षेत्र के गांव भूबरा मुस्तेहकम के मझरा जमना-जमनी के जंगल में तेंदुए ने निराश्रित गोवंशीय पशु पर हमला कर मार डाला था। मामले की सूचना पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने खेतों पर जाना बंद कर दिया। बच्चों के भी स्कूल भेजे जाने पर रोक लगा दी गई। इसके अलावा चौहद्दा गांव निवासी ग्राम प्रहरी चौकीदार सरदार अवतार सिंह ने भी जंगल में तेंदुए को टहलते हुए देखा था। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी लेकिन, कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा था। बाद में उच्चाधिकारियों के दि...