रामपुर, अगस्त 6 -- मसवासी। क्षेत्र के चौहद्दा गांव में तेंदुए की चहलकदमी की सूचना मिलने के तीन दिन बाद आखिरकार मंगलवार को वन विभाग की टीम गांव पहुंची लेकिन तेज बारिश के चलते तेंदुए के कोई ठोस सुराग या पदचिह्न नहीं मिल सके हैं। गांव में अब भी तेंदुए की दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार की रात ग्राम प्रहरी सरदार अवतार सिंह के घर के पीछे तेंदुआ दिखाई दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर उसे भगाने की कोशिश की थी। घटना के बाद से ही ग्रामीण लगातार वन विभाग से टीम भेजने की मांग कर रहे थे लेकिन विभागीय कार्रवाई में तीन दिन की देरी से लोगों में गहरा आक्रोश है। तेंदुए के खौफ के कारण अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। किसान खेतों में अकेले जाने से डर रहे हैं। पशुपालकों ने मवेशियों को जंगल की तरफ चरने से रोक दिया है। ग्रामीणो...