रामपुर, जनवरी 16 -- कुंदनपुर गांव के खादर क्षेत्र में तेंदुए के पदचिन्ह दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना दिए जाने के बावजूद मौके पर टीम न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने डीएफओ से जांचकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों और आबादी के आसपास तेंदुए के पदचिन्ह मिलने के बाद से लोग भयभीत हैं। सुबह-शाम खेतों की ओर जाने वाले किसानों में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। ग्रामीण अतीक अहमद, शमशेर सिंह, जोगिंदर सिंह, कलुआ ठेकेदार, दीपक कुमार और सनी ने वन विभाग से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। वहीं, इस मामले में स्वार वन क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर विभागीय टीम जांच के लिए क्षेत्र में गई थी। उनके अनुसार, पदचिन्ह कुछ दि...