रामपुर, मार्च 3 -- तेंदुए द्वारा किसान के पालतू कुत्ते पर हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम धर्मपुर उत्तरी पहुंची। जहां पर तेंदुए की लोकेशन ट्रेस करने के लिए कांबिंग की गई। इस दौरान टीम को खेत में तेंदुआ के पदचिन्ह छपे दिखाई दिए हैं। ग्रामीणों से भी मामले में जानकारी ली गई। शनिवार तड़के करीब तीन बजे तेंदुआ धर्मपुर उत्तरी निवासी तरसेम सिंह के फार्म हाउस में घुस गया और उनके पालतू कुत्ते पर हमला बोल दिया था। कुत्ता भी तेंदुए से भिड़ गया था। इसी दौरान कुत्ते की आवाज सुनकर तरसेम सिंह जाग गए थे। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों को आता देख तेंदुआ जंगल में भाग गया था। देर शाम वन रक्षक गौरव चौधरी वनकर्मियों के साथ गांव पहुंचे और ग्रामीणों को लेकर जंगल में कांबिंग शुरु कर दी। इस दौरान खेतों में कई जगह तेंदुआ के पदचिन्ह छपे दिखाई दिए हैं। वन रक्षक गौरव...