सिद्धार्थ, जून 17 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम मोहाना थाना के रमभरिया गांव में शनिवार शाम एक तेंदुआ दिखा। वह एक घर के बरामदे में छिप कर बैठने के बाद चार लोगों को पंजा मार कर घायल कर झाड़ियों में छिप गया। तभी से पुलिस, वनकर्मी सर्च अभियान चला रहे हैं लेकिन तीसरे दिन भी उसका सुराग नहीं मिल सका। रमभरिया गांव में कहीं से भटक कर एक तेंदुआ आ गया था। एक व्यक्ति के घर के बरामदे में जाकर बैठ गया था। घर वालों व ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद वह निकल कर वहां से भाग गया। इस दौरान सामने पड़े चार लोगों को पंजा मार कर घायल कर दिया था। मौके पर मौजूद वनकर्मी व सुरक्षाकर्मी जब तक उसे रेस्क्यू करने की कोशिश करते झाड़ियों के बीच जा कर छिप गया था। उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया। वहां तक वह आया ही नहीं। ड्रोन का इस्तेमाल किया गया फिर भी कोई सुराग नहीं मिल स...