रामपुर, अक्टूबर 2 -- मसवासी, संवाददाता। क्षेत्र के गांव कुंदनपुर खादर स्थित जंगल में तेंदुए की उपस्थिति से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते रविवार की रात कुंदनपुर के रहने वाले किसान काले के घर में दीवार फांदकर भीतर घुसकर तेंदुआ बकरी उठा ले गया था। इसके अगले दिन ट्रैक्टर के आगे तेंदुए की दौड़ते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। घटना के पूरे तीन दिन बाद बुधवार को वन विभाग की टीम गांव पहुंची और गांव व आसपास के जंगलों में तेंदुए की तलाश में कांबिंग अभियान चलाया। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि समय रहते विभागीय कार्रवाई की जाती तो तेंदुए को पकड़ा जा सकता था। ग्रामीणों ने वन विभाग के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग अक्सर घटनाओं को हल्के में ले ...