बरेली, अप्रैल 21 -- नवाबगंज। किसान पर हुए तेंदुए के हमले के बाद वन विभाग की अलग-अलग टीमें तलाश में जुटी हैं। रविवार को वनकर्मियों ने 8 गांवों में नदी किनारे खेतों में तेंदुए की तलाश की। तीन दिन पूर्व क्योलड़िया के बिहारीपुर अब्दुल रहमान गांव के अरविंद गन्ने की फसल की सिंचाई कर रहे थे। इसी बीच तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया था। वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी है। तेंदुए का मूवमेंट देखने को पेड़ों पर चार कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही पिंजरा भी रखवा दिया है। रविवार को 40 वनकर्मियों ने अप्सरा नदी के किनारे बिहारीपुर के अब्दुल रहमान, केलाडांडी, नवादा ईमामाबाद, ठिरिया बन्नोजान, अभयपुर, जेवदा जवेदी, नवादा इकरामुल्ला गांव के पास खेतों में तेंदुए की तलाश की। तेंदुआ टीम को कहीं भी नहीं दिखा। टीम में डिप्टी रेंजर आनंद...