रामपुर, अक्टूबर 3 -- मसवासी, संवाददाता। क्षेत्र के गांव कुंदनपुर स्थित खादर के जंगल में तेंदुए की तलाश के लिए वन विभाग का कांबिंग अभियान मात्र एक दिन में ही समाप्त कर दिया गया। जबकि तेंदुआ लगातार क्षेत्र में खुलेआम घूमता दिखाई दे रहा है। वन विभाग की लापरवाह कार्यशैली से ग्रामीणों में विभागीय अधिकारियों के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। कुंदनपुर खादर गांव निवासी किसान परमजीत सिंह के फार्म हाउस में गुरुवार को तेंदुए के पदचिन्ह मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि बीते रविवार को तेंदुआ काले नामक किसान के घर में घुसकर उसकी बकरी उठा ले गया था। इसके बाद ट्रैक्टर के आगे दौड़ते हुए तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। बुधवार को वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों संग जंगल में कांबिंग अभियान...