बुलंदशहर, अगस्त 14 -- औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव विसुंधरा के जंगल में तेंदुआ दिखने के चौथे दिन डीएफओ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पैरों के निशान देखने के बाद जानवर को जंगली बिल्ली करार दिया है। देर शाम को वनकर्मी पटाखे छोड़कर तेंदुए की निगरानी करेंगे। डीएफओ डॉक्टर हरेंद्र सिंह जिले के अन्य वन कर्मियों के साथ विसुंधरा गांव में पहुंचे। वहां उन्होंने जिस स्थान पर तेंदुआ देखा गया था वहां का बारीकी से निरीक्षण किया। पैरों के निशान देखे। उन्होंने दावा किया कि जंगली बिल्ली के शरीर पर काले कलर के गोल गोल निशान दिखाई देते हैं। ठीक इसी तरह के निशान वायरल वीडियो में देखने को मिले हैं। बाद में डीएफओ ग्रामीणों से मिले और उनसे संवाद किया। ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि धैर्य रखने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बुधवार की देर श...