सीतापुर, जून 24 -- पिसावां, संवाददाता। प्रेमपुर गांव में एक बार फिर तेंदुए ने दस्तक दी है। दो वर्ष पहले भी तेंदुआ काफी दिनों तक प्रेमपुर के जंगलों में गोमती की तलहटी में चहल कदमी करता रहा। एक बार फिर तेंदुए की मौजूदगी ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है। गांव निवासी उमाकांत मंगलवार सुबह शौच के लिए खेतों की तरफ जा रहे थे। तभी उन्होंने तेंदुए को देखा और वह डर के मारे यूकेलिप्टस के पीछे छुप गए। उन्होंने बताया वह धीरे-धीरे धीरेन्द्र मिश्रा के खेत की तरफ चला गया। सूचना मिलते ही वन दरोगा विनीत सक्सेना ने मौके पर पहुंच कर पगचिह्नों की नाप की तो बताया कि यह तेंदुआ के पग चिन्ह हैं।,ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी और खेतों में अकेले ना जाने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...