रामपुर, जनवरी 17 -- क्षेत्र में बीते पांच माह से तेंदुए की लगातार चहलकदमी से ग्रामीण दहशत में हैं लेकिन वन विभाग अब तक उसे पकड़ने में नाकाम साबित हुआ है। तेंदुए की बढ़ती सक्रियता और वन विभाग की लापरवाह कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीते पांच माह से तेंदुआ जमना-जमनी, करीमपुर, बेलवाड़ा, हसनपुर उत्तरी के मझरा शेखुपुरा, कुंदनपुर के खादर सहित कई गांवों में पालतू व निराश्रित गोवंशीय पशुओं को अपना शिकार बना चुका है। तेंदुए की मौजूदगी के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं, बिजारखाता गांव में पूर्व उप प्रधान जाफर अली पर भी तेंदुए ने घर में घुसकर हमला कर दिया था। हालांकि गनीमत रही कि जाफर अली बाल-बाल बच गए। बीते मंगलवार को कुंदनपुर के खादर में तेंदुए की चहलकदमी फिर से दिखाई दी है। तेंदुए के ...