शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- सौफरी गांव के उत्तर-पश्चिम स्थित राजा वर्मा के गन्ने के खेत में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गन्ने की छिलाई के दौरान मजदूरों ने सूखे पड़े एक पुराने कुएं से किसी जानवर के हांफने की आवाज सुनी। खेत में मौजूद मजदूर उत्तम वर्मा, रामू, नरेश, नन्हे कश्यप, सहदेव वर्मा सहित अन्य लोगों ने जब कुएं में झांककर देखा, तो करीब छह माह का तेंदुए का शावक उनमें पड़ा दिखा। शावक के कुएं में गिरने और हांफने की आवाज सुनकर मजदूर घबरा गए और इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खुटार वन क्षेत्राधिकारी मनोज श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी आरके रावत भी पुलिस बल के साथ खेत पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने करीब पौने 12 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो लगभग एक घंटे तक चला। रेंजर मनोज श्रीवास्तव की सूझबू...