बलरामपुर, नवम्बर 10 -- महराजगंज तराई,संवाददाता। बरहवा रेंज से लगे आधा दर्जन गांवों के आसपास शिकार की तलाश में खेतों में तेंदुआ टहलते हुए दिख रहे हैं। ग्रामीण लगातार वन विभाग को कांबिंग व पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन ठोस पहल नहीं की जा रही है। रविवार को सोशल मीडिया पर खेतों में टहलते हुए तेंदुए की वीडियो वायरल होने पर सोमवार को वनकर्मियों की टीम मैटहवा व अहिरौरा गांव में पहुंची। पंपलेट बांटकर लोगों को वन्यजीवों के हमले से बचने के कई तरकीब सुझाए हैं। हालाकि ग्रामीण हमले की आशंका को देखते हुए पिंजर लगाकर व गश्त को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लहेरी व मैटहवा मे लगातार कई दिन से तेंदुआ दिखाई पड़ रहा है। ग्राम पंचायत मैटहवा में गन्ने के खेत में तेंदुआ जमा हुआ है। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसको देखकर बरह...