शामली, दिसम्बर 16 -- थाना क्षेत्र के एलम चौकी इलाके में पिछले कई दिनों से तेंदुए की मौजूदगी की खबरों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव भनेड़ा में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई देने की चर्चाएं तेज हो गई हैं, जिसके चलते लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं और शाम होते ही घरों से बाहर निकलने में हिचकिचाहट महसूस कर रहे हैं। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए दो टीमें तैनात की हैं, लेकिन अभी तक तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वन दरोगा वंश मलिक ने बताया कि गांव में तेंदुए की सूचना मिलते ही तुरंत दो टीमें लगाई गई हैं। टीम लगातार इलाके की तलाशी ले रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में अंधेरा होते ही घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई लोग खेतों में काम करने के लिए सुबह जल्दी या दोपहर में ...