मुरादाबाद, फरवरी 3 -- मूंढापांडे क्षेत्र के गांव सिहोरा बाजे में तेंदुए की दहशत अभी बरकरार है। गांव में तेंदुआ दिखाई देने के बाद से ग्रामीण खौफजदा हैं। वहीं वन विभाग की टीम स्थानीय निवासियों को जागरूक कर रही है। धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरों के माध्यम से ग्रामीणों से अपील भी की जा रही है। बीते कुछ दिनों से सिहोरा बाजे गांव के आसपास तेंदुआ विचरण कर रहा है। इससे ग्रामीणों में और दहशत बढ़ गई है। वहीं डिप्टी रेंजर मनोज वर्मा ने बताया सोमवार को गांव में जाकर स्थानीय निवासियों को जागरूक किया गया है। धार्मिक स्थलों से भी मुनादी कराई जा रही है। वहीं गांव में पिंजरा लगाने की शासन से अनुमति मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...