मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरपुर/ झंझारपुर, हिटी.। तेंदुआ व हिरण (चितल) की खाल तस्करी का मुजफ्फरपुर में बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। मधुबनी के झंझारपुर में जब्त हुई हिरण और तेंदुए की खाल के सौदे के 2.2 करोड़ रुपये मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में तस्कर सुधाकर कुमार को पहुंचाना था। जबकि 1.5 करोड़ रुपये मोतिहारी में आभूषण के एक बड़े शो-रूम के मैनेजर प्रणव कुमार को दिया जाना था। यह खुलासा झंझारपुर में खाल के साथ गिरफ्तार हुए तस्करों से पूछताछ में हुआ है। वन विभाग की टीम इसके सत्यापन में लगी है। तस्करी में मुजफ्फरपुर के राहुल नगर निवासी धीरज कुमार को झंझारपुर में खाल के साथ गिरफ्तार हुआ है। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर के सुधाकर और तपन का संबंध बाघ के नाखून, तेंदुए व हिरण की खाल तस्करी के नेटवर्क से जुड़ रहे हैं। वन अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में झंझारपु...