रामपुर, मार्च 4 -- बीते डेढ़ माह से तेंदुआ क्षेत्र के कई गांवों में अपनी चहलकदमी से आतंक मचाए हुए है। वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र के गांव करीमपुर स्थित बंद पड़े स्टोन क्रशर बाबा शेख फरीद पर पिंजरा लगाया है। पिंजरे में बकरी बांधने की जिम्मेदारी गांव के ही एक ग्रामीण को सौंप दी गई है। वहीं बेलवाड़ा में मजदूरों के सामने से तेंदुआ कुत्ते को उठाकर ले जाने के बाद वन विभाग ने गांव में पिंजरा तो लगा दिया लेकिन पिंजरे में बांधने के लिए किसी शिकार की व्यवस्था नहीं की गई है। बीते शनिवार की तड़के धर्मपुर उत्तरी में कुत्ते पर हमले की सूचना पर वन रक्षक गौरव चौधरी ने गांव पहुंचकर कांबिंग की। इस दौरान तेंदुआ के पदचिन्ह मिले थे। इसके बावजूद भी रविवार व सोमवार को कोई भी विभागीय अधिकारी गांव नहीं पहुंचा। ग्राम प्रधान अफसर अली ने बताया कि शनिवार को वन ...