बरेली, जुलाई 22 -- फोटो कैप्शन: फ़ोटो-2 बन्द पड़ी फेक्ट्री की बाउंड्री वाल का निरीक्षण करते जीएस खुशालिया। हाफिजगंज। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव में बन्द पड़ी खेतान फैक्ट्री तेदुआ ने पिछले एक माह से अपना ठिकाना बना लिया है। शाम होते तेंदुआ दीवार फांदकर शिकार के लिए फैक्ट्री परिसर से बाहर आ जाता है। वह कुत्तो,बत्तख व अन्य जंगली जानवरों का शिकार कर उन्हें फैक्ट्री परिसर में स्थित पेड पर बैठकर खाता है। मंगलवार को एनिमल केयर सुसाईटी मेरठ के पश्चमी उत्तर के प्रभारी जीएस खुशालिया ने बन्द पड़ी खेतान फैक्ट्री के परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि फैक्ट्री की बाउंड्रीवाल पर तेदुए के पद चिन्ह मिले है। जिनसे तेंदुए के नर होने का अनुमान है। हो सकता है यह तेंदुआ पहले कभी पिंजरे में फंस चुका हो इसलिए यह पिंजरे में नही ज...