महाराजगंज, जून 20 -- पुरैना, हिन्दुस्तान संवाद । घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ढेकही में बुधवार की रात पूर्व प्रधान सुनील मौर्य के घर के पास तेंदुआ के दिखाई देने से खौफ का माहौल है। रात भर जाग कर लोग तेंदुआ से घर की रखवाली करने लगे। वन विभाग से मांग किया कि रेस्क्यू कर तेंदुआ को पकड़ वन क्षेत्र में लेजाकर छोड़ा जाए। वन विभाग का कहना है कि फारेस्टर मौके पर पहुंचे थे। जांच-पड़ताल कराई गई। अभी यह पुष्ट नहीं हो पाया है कि रात में दिखने वाला पशु तेंदुआ है या कोई अन्य जीव है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। ढेकही निवासी पूर्व प्रधान सुनील मौर्या ने बताया कि वह बुधवार की रात भोजन करके बरामदे में परिवार के साथ बैठे थे। उसी वक्त दरवाजे के समीप तेंदुआ दिखाई दिया। जिस पर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीण की तेज आवाज को सुनकर तेंदु...