बागपत, मई 25 -- हिम्मतपुर सूजती के जंगल में कार्य कर रहे किसानों को तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुआ देखे जाने की सूचना किसानों ने वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किसानों संग जंगल में कांबिंग कराई। हिम्मतपुर सूजती गांव के जंगल में कार्य कर रहे किसानों को कई दिनों से तेंदुआ घूमता दिखाई दे रहा है। हिम्मतपुर सूजती गांव निवासी किसान चंद्रवीर ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे वह खेत में पानी चला रहा था। उसे अपने पिछले टॉर्च जलाकर देखा, तो तेंदुआ खड़ा दिखाई दिया। उसने पास में ही खेतों में पानी चला रहे किसान उपेंद्र, विकास को आवाज दी, तो सभी किसान एक साथ हो गए। बताया कि इसी स्थान पर तीन दिन पहले किसान युद्ववीर को भी एक मादा तेंदुआ अपने शावक के साथ घूमती दिखाई दी थी। जो पास में ही एक कब्रिस्तान की दीवार पर बैठ गई थी। शनिवार को...