पाकुड़, अगस्त 16 -- महेशपुर। प्रखंड के आभुवा गांव में विगत गुरुवार शाम को दो महिला सोनामुनी हेम्ब्रम व प्रमिला बास्की द्वारा पगला नदी के किनारे झाड़ी में तेंदुआ देखे जाने की खबर ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दिया गया था। सूचना के आधार पर शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे वन विभाग के रेंजर आरबी पासवान, फॉरेस्टर बबलू, वन कर्मी असराफूल शेख, स्टीफन, नसरुल सहित अन्य वन कर्मी अभुवा गांव पहुंचे। टीम ने ग्रामीणों से उस स्थल के बारे में जानकारी ली। करीब तीन घंटे तक वन विभाग की टीम पूरी छानबीन की तथा ग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थल से तेंदुए के पैरों के निशान के छाप जांच हेतु लिया। बताया गया कि पैरों के छाप का जांच कर मिलान किया जाएगा। वन विभाग के अधिकारी व वन कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों को सलाह दी गई कि रात तथा अहले सुबह अकेले घर से बाहर न जाएं। घर पर...