मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के ग्राम रोनी हरजीपुर के रास्ते में तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। भाकियू नेता ने इसकी सूचना अधिकारियों व वन विभाग को दी। वही सूचना पर पुलिस भी पहुंची। भाकियू नेता विकास शर्मा ने बताया कि ग्राम बिरालसी से रोनी हरजीपुर जाने वाले मार्ग पर राहगीरों को देर रात में ईख के खेत से निकल सडक पार करता हुआ तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुए को देखकर राहगीर दहशत में आ गये। राहगीरों ने इसकी सूचना जाकर अपने में गांव में ग्रामीणों को दी। भाकियू नेता ने दूरभाष द्वारा इसकी सूचना अधिकारियों व वन विभाग को दी। बिरालसी चौकी प्रभारी संजय तोमर ने ग्रामीणों के साथ क्षेत्र में काम्बिंग की लेकिन वहां तेंदुआ नही दिखाई दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...