अमरोहा, सितम्बर 18 -- क्षेत्र के शाहपुर बुजुर्ग गांव में बुधवार की रात तेंदुआ फिर से दिखाई दिया। शोर शराबा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन तब तक तेंदुआ गन्ने के खेत में घुस गया। तेंदुए की दहशत से किसानों ने अकेले खेतों पर जाना बंद कर दिया है। गजरौला क्षेत्र के शाहपुर बुजुर्ग में ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई दे रहा है। बुधवार की रात भी गांव के निकट कई लोगों को तेंदुआ सड़क किनारे दिखाई दिया। शोर शराबा होने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई लेकिन इससे पहले तेंदुआ गन्ने के खेत में घुस गया। इससे पहले मंगलवार को भी खेत में मोर पर हमला बोल रहे तेंदुए को देखा गया था। तेंदुआ दिखाई देने पर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। किसानों ने अकेले खेतों पर जाना बंद कर दिया है। कई लोग इकट्ठा होकर पशुओं का चारा लेने के लिए खेतों पर जा रहे हैं। वहीं वन दरोगा शाह...