सुल्तानपुर, जुलाई 20 -- कादीपुर। रविवार की शाम को अंधेरा होने के बाद क्षेत्र के बनौटा गांव में समनांतर नहर के बीच में एक जानवर दिखा। जिसे ग्रामीणों ने तेंदुआ समझ लिया। फिर क्या था, यह खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। सूचना मिलने पर वन विभाग से वन क्षेत्राधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल करने के बाद वन कर्मचारियों ने इसे अफवाह बताया। वन क्षेत्राधिकारी विनय ने बताया कि जांच में पंजों के निशान से पता चला कि यह जंगली जानवर वन बिलार के हैं। यह किसी को खतरा नहीं पहुंचाता। बिल्ली प्रजाति का यह जंतु है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...