संवाददाता, फरवरी 24 -- यूपी के इटावा के चकरनगर में बच्‍चों ने एक शावक तेंदुआ को बिल्‍ली समझ लिया। इसके बाद खेल-खेल में बच्‍चों ने उसे पंचायत घर के टॉयलेट (शौचालय) में बंद कर दिया। बाद में जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो उन्‍होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इटावा सफारी पार्क और सेंचुरी विभाग की टीम ने उसे रेस्‍क्‍यू कर अपने पास सुरक्षित रख लिया है। उधर, अपने बच्चे की तलाश में रात को निकली मादा तेंदुआ से गांववाले दहशत में आ गए हैं। मादा तेंदुआ प्राथमिक स्कूल, पंचायत घर के पास और खेतों में चक्कर लगाती हुई देखी गई है। बता दें कि शनिवार की दोपहर परिषदीय प्राथमिक विद्यालय मे बच्‍चे जब छुट्टी के बाद स्‍कूल से घर जा रहे थे तो उन्‍होंने स्‍कूल की चहारदीवारी से सटे पंचायत भवन के पास तेंदुए का एक बच्‍चा देखा। बच्‍चों ने तेंदुए के बच्‍चे...