लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन की बेलरायां रेंज के नौरंगाबाद बीट के फरदहिया गांव में तेंदुए की आमद से लोग डरे सहमे हुए हैं। इस तेंदुए ने फरदहिया में बुधवार सुबह एक बछड़े को निवाला बना डाला। जिसकी वजह से लोग घरों से खेत पर जाने से निकलने में डर रहे है। बुधवार सुबह गांव के पूरब बाबा कुटी से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत के पास लोगों ने तेंदुए को घूमते देखा। तेंदुआ वहां खेत में चर रहे एक बछड़े को अपना निवाला बना लिया।इसके बाद पास के दूसरे गन्ने के खेत में घुस गया। इस गांव तथा आसपास के इलाके में तेंदुए का आतंक छाया है। लोग डर के मारे खेत नहीं जा रहे हैं। लोगों की सूचना पर बेलरायां रेंजर भूपेंद्र सिंह, वन दारोगा राकेश गुप्ता मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसी गांव में चार दिन पहले बरम बाबा मंदिर के आगे केले के खेत के पास च...